Yantra India Limited Merit List download 2025: दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Yantra India Limited (YIL) / Ordnance Factory Indian Ordinance Factory Engagement of Trade Apprentices 2025 यंत्र इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस की जो भी वैकेंसी आई हुई है| यंत्र इंडिया लिमिटेड की तरफ से 3883 पद खाली दिए गए हैं| जिसमें मैट्रिक और नॉन मेट्रिक दोनों कैंडिडेट इस फार्म को अप्लाई कर सकते हैं| इस पोस्ट का आवेदन शुरू कर दिया गया है|
Yantra India Limited YIL फार्म को भरने के लिए क्या requirements है?
- दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि 22 अक्टूबर 2024 को इसका एप्लाई डेट लांच हुआ है| और इसका लास्ट डेट निर्धारित किया गया है 21 नवम्बर 2024 तक| Merit list date – 30/12/2024
- यंत्र इंडिया लिमिटेड में भरे गए फार्म के कैंडिडेटओं की सिलेक्शन परीक्षा या मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा|
- यंत्र इंडिया लिमिटेड के कैंडिडेटओ के age limit की बात किया जाए तो इस फार्म को सिर्फ 15 वर्ष से 24 वर्ष के उम्र के ही व्यक्ति भर सकते हैं|
- अगर आप Yantra India Limited YIL फॉर्म को भरना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कास्ट के हिसाब से शुल्क पे करना होगा| अगर आप General या OBC के कैटेगरी में आते हैं तो आपको ₹200 पर फार्म में देना होगा| और अगर आप SC या ST के कैटेगरी में आते हैं तो आपको पर फार्म का ₹100 देना होगा|
- आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर इस फार्म को अप्लाई अगर कोई महिला करती है| तो चाहे वह किसी भी कास्ट या कैटेगरी की हो उसका या फार्म निशुल्क भरा जाएगा| उसको इस फार्म को भरने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होगा|
यंत्र इंडिया लिमिटेड फार्म में Qualification की मांग
yantra india limited vacancy 2025 में टोटल 3883 पोस्ट की भर्ती दी गई है| जिसमें ITI कैंडिडेट 2498 पद और Non ITI कैंडिडेट 1385 पद दिये गये है|
- ITI कैंडिडेट 2498 पद: Yantra India Limited फार्म के लिए आपकी योग्यता में कक्षा 10 हाई स्कूल 50% और ITI / NCVT प्रमाणपत्र के साथ होनी चाहिए|
- Non ITI कैंडिडेट 1385 पद: Yantra India Limited फार्म के लिए आपकी योग्यता में कक्षा 10 हाई स्कूल कुल में 50% और गणित और विज्ञान प्रत्येक में 40% अंकों के साथ होनी चाहिए|
Yantra India Limited online apply कैसे करे?
Yantra India Limited Online apply 2025 (YIL) यंत्र इंडिया लिमिटेड के फार्म अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बादआपको वहां पर अप्लाई लिंक मिलेगा उस अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म ओपन हो जाएगा|
अब आप को सबसे नीचे चले जाना है वहां पर एक new registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है|अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको उसके बगल में रजिस्ट्रेशन को लॉगइन करने का ऑप्शन दिया है आपको उस पर क्लिक करना होगा|
आपको नया रजिस्ट्रेशन करना है नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा| न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको एक फार्म ओपन हो जाएगा| अब सबसे ऊपर में आपको नाम फील करने के लिए देगा जो आपके मैट्रिक मार्कशीट में नाम होगा वही नाम आपको यहा पर भर देना होगा|
इसके बाद पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर को भरना होगा| इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा|इस तरह से आप अपने फार्म को भर पाएंगे| और आपकी मेल आईडी पर एक मेल जाएगा जिसमें आप का रजिस्ट्रेशन नंबर रहेगा|
और भी पढ़े….How to earn money online आप भी इस प्लेटफार्म के जरिये कमा सकते है हर महीने 100000 लाख
Yantra India Limited की Merit List कब आएगी?
Yantra India Limited Merit List download: दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि यंत्र इंडिया लिमिटेड हाल ही में मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है अगर आप भी यंत्र इंडिया लिमिटेड का फॉर्म भरे हैं और आप अपना मेरिट लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो बताए गए लिंक के अनुसार आप अपना मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं|
मेरिट लिस्ट के माध्यम से ही सरकार Yantra India Limited में लोगों को चयन करेगी जिन व्यक्तियों को मेरिट लिस्ट में नाम आया रहेगा उन्हीं व्यक्तियों को यंत्र इंडिया लिमिटेड का जोइनिंग लेटर दिया जाएगा|
और भी पढ़े….Personal loan apply online आधार कार्ड पर मिल रहे 5 लाख सीधे बैंक खाते में जाने तरीके
Yantra India Limited का मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?
Yantra India Limited Merit List check आपको मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा और वहां पर लिखना होगा Yantra India Limited Merit List जैसे ही आप इसको लिखकर सर्च करेंगे| सबसे ऊपर में ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे|
अब आपको सबसे नीचे डाउनलोड रिजल्ट का लिंक दिख जाएगा| जहां पर लिखा होगा सिलेक्टेड लिस्ट और रिजेक्ट लिस्ट आप इन दोनों लिस्ट में जाकर अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं कि आपको यंत्र इंडिया लिमिटेड में सिलेक्ट किया गया है या नहीं किया गया है|
Exam / Merit List | Click Here | |||||||||||||||||||
Download Result | Click Here | |||||||||||||||||||
Registration log in | Click Here | |||||||||||||||||||
Join Jobs | Click Here |
Disclaimer:-
मेरी Thapkinews.com वेबसाइट किसी भी प्रोडक्ट, वेबसाइट या ऐसी कोई भी चीज का समर्थन नहीं करती है यह लेख सिर्फ आपको जानकारी देने के उद्देश्य लिखा गया है अगर यह जानकारी आप लोगों को कुछ समझ में आया है तो अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें| धन्यवाद!