what is smart metering system बिजली बिल आ रही है ज्यादा तो लगाइए स्मार्ट मीटर से हो सकता है बचत जाने

By
On:
Follow Us

what is smart metering system: दोस्तों इस स्मार्ट मीटर की बात करें तो यह स्मार्ट मीटर एक स्मार्ट Electric मीटर है जो एक बेहतर टेक्नोलॉजी से बना हुआ है | 

स्मार्ट मीटर क्या होता है? what is smart metering system

दोस्तों जिस प्रकार के इलेक्ट्रिक मीटर आपके घर में लगे हुए हैं उसी प्रकार का यह इलेक्ट्रिक मीटर आएगा और वह इलेक्ट्रिक मीटर थोड़ा सा स्मार्ट होगा| जिस प्रकार से हमारे पास पहले कीपैड वाले मोबाइल फोन थे लेकिन अब वह एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन गए हैं उनके फंशन कुछ अलग हुआ करते थे इसके फंक्शन कुछ अलग हुआ करते हैं |

इसी प्रकार से स्मार्ट मीटर बेहतर टेक्नोलॉजी से बना हुआ है जो हमे किसी प्रकार के धोखाधड़ी से बचाते है |जिसे आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर कर चला सकते हैं| और अपने रीडिंग अपने यूनिट की काउंट कर सकते हैं|

और भी पढ़े…..Lakhpati didi yojana form apply लखपति दीदी योजना के तहत 500000 लाख महिलाओं को मिलेंगे रोजगार form आवेदन

smart metering jobs:आपका स्मार्ट मीटर उन कंपनी से जुड़ा होता है जिस कंपनी से आप सप्लाई लेते हैं उन्हें बार-बार बिल रीडिंग के लिए आपके घर आने की जरूरत नहीं है इस मीटर में लगे सिम के द्वारा इस मीटर की सारी जानकारी उन्हें मिलती रहेगी |और आपके रीडिंग यूनिटी का बिल आपको भेज दिया जाता है

अगर आप उस का समय पर भरता ही नहीं करते हैं तो वह वहीं से आपके घर की लाइट सप्लाई काट सकते हैं जिस प्रकार से आपके मोबाइल फोन सिम का रिचार्ज खत्म होने के बाद या आपके टीवी केबल का रिचार्ज खत्म होने के बाद आपकी सारी सेवाएं सुविधाएं रोक दी जाती हैं उसी तरह से इस मीटर का बिल नही भरने के बाद आपकी सारी लाइट के कनेक्शन सप्लाई रोक दी जाएंगी |

और भी पढ़े….PM sauchalay yojana form online प्रधानमंत्री शौचालय का जल्द करे आवेदन मिलेंगे ₹20000 रुपये

स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी smart metering systems in india

smart metering system in hindi: दोस्तों इस स्मार्ट मीटर की बात करें तो यह एक बेहतर टेक्नोलॉजी से बना मीटर है स्मार्ट मीटर के कितने यूनिट का बिल बन रहा है स्मार्ट मीटर आपका लाइन दे रहा है या नहीं दे रहा है कहीं आउटपुट कट तो नही गया है |और सारा डाटा की जानकारी
आप लोगों को बहुत ही आसानी से पता चल जायेगा  स्मार्ट मीटर का बिल ऑटोमेटिक कट कर आता है या स्मार्ट मीटर की रीडिंग जाती है तब बिल कट कर आता है |

दोस्तों इस मीटर में 4G का सिम लगा होता है इस सिम के जरिए ऑटोमेटिक रीडिंग जाती है तब आपका बिल कट कर आता है अब बात कर लेते हैं मीटर के error कोड के बारे में क्योंकि बिजली विभाग को भी जानना बहुत जरूरी है और कंजूमर को भी इस मीटर की RSSI वैल्यू 025 होनी चाहिए  Error कोड 00 या 01, 10 बताए तो समझ लीजिए की आप का मीटर वर्किंग में है और काम कर रहा है |

और भी पढ़े….PM sichai Pumping set Online Registration प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 2650000 किसानो को दिया जायेगा लाभ

अगर आपका error कोड 02 बता दे तो जान जाइए कि मॉडम उसका फाल्ट हो गया है आपको मॉडम चेंज
कराने की जरूरत है | अगर error कोड 05 आ जाए तो नेटवर्क की समस्या होगी  तो इसमें लगी हुई सिम को ही चेंज करना होगा | अगर error कोड 09 आ जाए तो एरिया नेटवर्क का issue होता है मतलब कि उस एरिया का नेटवर्क खराब हो गया हालांकि ऐसा कोई issue आता है तो ऐसे में विभाग खुद आकर परेशानी को सॉल्व करता है और विभाग के लोगों को भी जानकारी होनी चाहिए कि कौन सा error कोड क्या बताता है | 

इसके बाद आपको अपने मीटर को चेक करना है कि आपका मीटर सही है या खराब है तो आप अपने करंट की सप्लाई को चेक कर सकते हैं करेंट की सप्लाई को करने के बाद अपने घर की मीटर से होने वाले जितने भी घर में सप्लाई किए गए पावर हैं सब पावर को बंद कर देना है |इसके बाद आपको करंट सप्लायर के बटन पर प्रेस करना है अगर करंट रीडिंग जीरो जीरो है तो आपका मीटर सही है अगर 0-0 नहीं है तो आपका मीटर खराब है |

और भी पढ़े…..UP Free Laptop Yojana online के तहत 10वी और 12वी के सभी छात्र और छात्राओं को मिलेंगे फ्री लैपटॉप जल्द करे form apply

स्मार्ट मीटर के फायदे और नुकसान smart metering system in hindi

benefits of smart metering system: दोस्तों इस स्मार्ट मीटर के फायदे की बात करें तो सबसे पहला फायदा यह है कि आपको मीटर रीडिंग गलत होने से मुक्ति मिल जाएगी | कभी-कभी क्या होता है कि लाइनमैन मीटर रीडर हमारे घर आते हैं और मीटर रीडिंग को लिख कर ले जाते हैं और फिर बिल जनरेट करते हैं|

उनकी वजह से रीडिंग कुछ गलत लिखा जाए या आपका बिल ज्यादा आ जाए तो थोड़ी सी गड़बड़ी की वजह से आपको कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ जाता है लेकिन अब स्मार्ट मीटर में अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा
आप को इन सारी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा |

दोस्तों स्मार्ट मीटर के द्वारा आप लोग कितनी बिजली यूनिट कितने दिनों और किस समय में खर्च कर रहे हैं इन सब का रियल टाइम डाटा यह स्टोर करके देता है |इन सभी डाटा को आप अपने मोबाइल में या अपने कंप्यूटर लैपटॉप में देख सकते हैं | इस स्मार्ट मीटर से आपको कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है|

इसे भी देखेClick Here
इसे भी देखेClick Here
इसे भी देखेClick Here
 all linksClick Here

Disclaimer:-

मेरी Thapkinews.com वेबसाइट किसी भी प्रोडक्ट, वेबसाइट या ऐसी कोई भी चीज का समर्थन नहीं करती है यह लेख सिर्फ आपको जानकारी देने के उद्देश्य लिखा गया है अगर यह जानकारी आप लोगों को कुछ समझ में आया है तो अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें| धन्यवाद!

Follow on Telegram

For Feedback - feedback@example.com