grow business online: नौकरी से जरूरते पूरी हो सकती है पर सपने कभी पूरे नहीं हो सकते अमीर तो सिर्फ बिजनेस से बन सकते हैं| दुनिया के 90% लोगों के पास सिर्फ 10% पैसा है| और 10% लोगों के पास 90% पैसा है और यह 10% लोग शायद नौकरी तो नहीं करते यह एक बिजनेसमैन होते हैं|
यही सब बातें सोच सोच के आप भी ठान लेते हो कि अब कुछ भी हो मुझे नौकरी नहीं मुझे बिजनेस ही करना है अपने पास रखे सारे पैसे निकाल के घरवालों से रिश्तेदारों से यार दोस्तों से कुछ पैसे उधार लेकर 8-10 लाख रुपए इकट्ठा करके आप अपने बिजनेस को शुरू करते हो|
इतने सारे पैसे लगने के बाद भी अगर आपका बिजनेस ना चल पाए दिन रात मेहनत करने के बाद भी परिणाम अच्छा ना मिले| इतना पैसा लगाने के बाद भी अगर आप यह सोचने पर मजबूर हो जाओ कि यह बिजनेस चलेगा या नहीं चलेगा| जानकारी के मुताबिक जब 90% लोग अपने बिजनेस का शुरुआत करते हैं तो उनके साथ ऐसा ही होता है|
यह कंपनियां कैसे करती है बिजनेस जाने
grow business ideas: आज के समय में हर व्यक्ति अपना बिजनेस स्टार्ट करने से पहले यही सोचता है| कि कहीं यह धंधा बंद तो नहीं हो जाएगा कहीं मंदी तो नहीं आ जाएगी| कहीं मेरे सारे पैसे डूब तो नहीं जाएंगे| कैसा रहेगा अगर हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज बताएं जो आपको प्रॉफिट और प्रॉफिटेबल हो|
कैसा रहेगा अगर आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज बताए जाएं|जो कभी बंद हो ही नहीं सकते जो धंधा चलेगा ही चलेगा| यह कुछ ऐसे बिजनेस है या कुछ ऐसे सेक्टर से जहां पर आप बिजनेस बनाकर पैसा कमा सकते हैं| या कुछ ऐसी कंपनियों को ढूंढ कर वहां पर पैसे इन्वेस्ट भी कर सकते हैं|
अगर आप इन बिजनेस के दुनिया में नहीं आना चाहते| तो आप इन कंपनियों में जॉब भी कर सकते हैं जहां से आप अच्छा खासा सैलरी ले सकते हैं|
व्यापार को बढ़ाने का आसान जरिया
amazon: अमेज़न कंपनी की बात करें तो इस कंपनी की शुरुआत जून 2013 मैं हुई थी| और देखते ही देखते यह कुछ सालों में करोड़ों का व्यापार करने लगी रिसर्च के अनुसार सन 2022 में 21462 करोड़ का व्यापार सिर्फ भारत में किया|
Flipkart: फ्लिपकार्ट की बात करें तो फ्लीटकार्ट का भारत में इसकी शुरुआत सन 2007 में बेंगलुरु सिटी से हुई| यह करीब 1 साल में 50000 करोड़ का बिजनेस कर रही है|
इसी तरह से swiggy का शुरुआत 2014 से लेकर 2022 तक इन्होंने 10 बिलीयन डॉलर का टर्नओवर किया है| तकरीबन 80000 करोड रुपए का बिजनेस किया है| अब हम बात करें zepito कि या Rapido की तो यह भी इसी तरह की कंपनियां है| जो फिलहाल हाल ही में लांच हुई है और यह हर साल 1000+ करोड़ का व्यापार कर रही हैं|
यह सारी कंपनियां करती क्या है अगर हम गौर से देखें तो यह एक प्रोडक्ट को लेती है| और दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते हैं इसके लिए बीच में कुछ कमीशन चार्ज करती हैं| आप सोच कर देखो यह जो प्रोडक्ट सेलिंग करते हैं क्या या खुद बनाते हैं या कहीं और से लेते हैं| तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रोडक्ट खुद नहीं बनाते है| या यह प्रोडक्ट पहले भी था और कस्टमर भी पहले थे लेकिन यह सिर्फ सेलिंग का काम करते हैं|
यह सारी कंपनियों ने यह प्लेटफार्म तैयार किया कि जिससे बायर और सेलर दोनों का प्रॉब्लम सॉल्व हो गया| लोग मनचाहा प्रोडक्ट को आदर करते और वह प्रोडक्ट आसानी से उनके घर तक पहुंच जाता है|
seller और buyer ने किया ग्राहक का मुश्किल आसन
Seller की मार्केटिंग आसान हो गई और Buyer की मेहनत घर से बाहर निकलना भीड़भाड़ जगहों में खरीदारी करना व मोलभाव करना यह सारी दिक्कतें जड़ से खत्म हो गई|
आपको भूख लगी है आपको बाहर जाने का मन नहीं है खाना बनाने का मन नहीं है| तो आपने swiggy या zomato जैसी कंपनियों से अपने खाने को ऑर्डर कर दिया|यह भी सारी कंपनियां डिलीवरी का ही काम करती है| यानी एक जगह से दूसरी जगह तक किसी भी वस्तु को पहुंचाने का काम करती हैं|
इसे भी देखे | Click Here | |||||||||||||||||||
इसे भी देखे | Click Here | |||||||||||||||||||
इसे भी देखे | Click Here | |||||||||||||||||||
all links | Click Here |
Disclaimer:-
मेरी Thapkinews.com वेबसाइट किसी भी प्रोडक्ट, वेबसाइट या ऐसी कोई भी चीज का समर्थन नहीं करती है यह लेख सिर्फ आपको जानकारी देने के उद्देश्य लिखा गया है अगर यह जानकारी आप लोगों को कुछ समझ में आया है तो अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें| धन्यवाद!